मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी : झमाझम बारिश से शहर हुआ तरबतर, मुख्य मार्गों पर जलभराव - katni nagar nigam

कटनी में सोमवार को हुई बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया, वहीं सड़कें भी पानी से लबालब हो गई, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

drain water came on rain after heavy rain in katni
झमाझम बारिश से शहर हुआ तरबतर

By

Published : Jun 29, 2020, 7:47 PM IST

कटनी। सोमवार को हुई बारिश से शहर की तमाम सड़कें फिर जलमग्न हो गई और एक बार फिर नगर निगम के बड़े-बड़े दावे धराशाई हो गए, नालियों में भरा कचरा और सीवर की गंदगी जहां-तहां सड़कों पर बहती रही. कई जगह दुकानों और घरों में बारिश का पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. वहीं शहर में जगह-जगह खुदी पड़ी सड़कों पर पानी भरने से स्थिति और खराब हो गई है, गड्ढों में पानी भरने से अब इन सड़कों पर चलना भी दूभर हो गया है.

झमाझम बारिश से शहर हुआ तरबतर

बता दें कि बारिश में जलभराव की समस्या कटनी के लिए नासूर बन कर आई है. सालों पुरानी इस समस्या का समाधान ना कोई सरकार निकाल पाई है और ना ही नगर निगम. वहीं सोमवार को सुबह से शुरू हुई बारिश में यह बात एक बार फिर से साबित हुई है कि सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह लोग जाम में फंसे रहे.

प्री मानसून बारिश से जिस तरह पानी भरा हुआ है उसने साबित कर दिया है कि नगर निगम ने अबतक तैयारी पूरी नहीं की है. वहीं जल भराव की समस्या के बारे में ईटीवी भारत की टीम ने खबर प्रकाशित करते हुए आला अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया है.

वहीं राहगीरों ने बताया कि मिशन चौक और गायत्री नगर पुलिया पानी से लबालब हो गई है. आलम यह रहा कि राहगीर घंटों पुल पार नहीं कर पाए. बताया जाता है कि बारिश से पहले नगर निगम ने नालियां को साफ नहीं किया, वही इस बार बारिश से नई बस्ती और सरस्वती स्कूल सहित तिलक राष्ट्रीय स्कूल की निचली बस्तियों में पानी घुसने से लोग परेशान हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details