कटनी। जिले के माधव नगर पुलिस ने समदड़िया सिटी के पास से एक हाइवा को जब्त किया गया है. माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि समदड़िया सिटी के पास नो एंट्री के समय हाइवा के प्रवेश की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया. वहीं चालक ने परिवहन के संबंध में कुछ दस्तावेज दिए हैं, जिसकी जांच की जा रही है.
अवैध परिवहन करते हाइवा वाहन जब्त, पुलिस कर रही मामले की जांच - Haiva vehicle seized
कटनी के माधवनगर पुलिस ने एक हाइवा वाहन को जब्त किया है. जब्त किए गए वाहन से अवैध परिवहन किए जाने का संदेह जताया जा रहा है.
![अवैध परिवहन करते हाइवा वाहन जब्त, पुलिस कर रही मामले की जांच Haiva vehicle seized while doing illegal transport](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10360529-973-10360529-1611474664884.jpg)
अवैध परिवहन करते हाईवा वाहन जब्त
इस मामले में खनिज के अवैध परिवहन किए जाने का संदेह जताया जा रहा है, जिसके लिए खनिज विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है. बता दें कि हाइवा का रजिस्ट्रेशनओम प्रकाश तिवारी के नाम से है. फिलहाल पुलिस ने हाइवा को जब्त कर माधवनगर थाना परिसर में खड़ा करवाया है और मामले की जांच की जा रही है.