मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Hacker ने फोटोग्राफर का डाटा किया Hack ,490 डॉलर की मांग - हैकर

ऑनलाइन हैकिंग के जरिए एक हैकर ने फोटो स्टूडियो चलाने वाले एक फोटोग्राफर का कम्प्यूटर  हैक कर लिया. हैकर ने डाटा रिलीज करने के बदले फरियादी से करीब 490 डॉलर यानी 35 हजार की डिमांड की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है .

hacker-hacked-photographers-data
फोटोग्राफर का डाटा hack

By

Published : Jun 1, 2021, 1:02 PM IST

कटनी। जिले के माधवनगर में फोटो स्टूडियो चलाने वाले एक फोटोग्राफर का कम्प्यूटर हैक होने का मामला सामने आया है. आरोपी हैकर फरियादी फोटोग्राफर से डाटा रिलीज करने के बदले करीब 490 डॉलर यानि करीब 35 हजार की डिमांड की. पुलिस ने हैकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

कटनी में सायबर क्राइम

फोटोग्राफर का जालसाज ने हैक किया कम्प्यूटर

माधवनगर स्थित फोटो स्टूडियो चलाने वाले एक फोटोग्राफर का कम्प्यूटर किया हैक होने की वारदात सामने आई है. जिसमें कंप्यूटर हैक कर हैकर ने डाटा रिलीज करने के लिए फरियादी से 490 डॉलर यानी करीब 35 हजार रूपयों की मांग की.

हैकर ने किया था मेल

केबल टीवी नेटवर्क हैंक करने का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार

हैकर ने मांगे 490 डॉलर यानी करीब 35 हजार

हैकर्स ने कम्प्यूटर हैक करते हुए इसमे अपलोड शादी और अन्य कार्यक्रमों के वीडियो और फोटोग्राफ्स को हैक कर लिया . डाटा रिलीज करने के लिए 490 डॉलर यानी करीब 35 हजार रूपयों की मांग की . हैकर्स ने फोटोग्राफर को भेजे मेल में कहा है कि डाटा रिलीज करने के लिए 980 डॉलर लगेंगे. लेकिन इस समय 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर चल रहा है, इसलिए 490 डॉलर लगेंगे. वो भी 72 घंटे के अंदर. इसके बाद डाटा रिलीज करने के लिए पूरा पैसा देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details