कटनी। जिला प्रशासन ने मिलावट खोरी की शिकायत पर अनेक ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की. एसडीएम की अगुवाई में टीम ने पांडे आइस फैक्ट्री और कान्हा डेयरी में देर शाम छापा मारा. पांडे आइस फैक्ट्री में मिलावट के साथ ही सांची का नकली माल और तरह-तरह की कमियां पाये जाने पर फैक्ट्री को बंद करने की कार्रवाई की गई.
जिला प्रशासन की छापामार कार्रवाई, आइस फैक्ट्री को किया सीज - कटनी एसडीएम
एसडीएम बलवीर रमन को कटनी के इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित पांडेय आइस फैक्ट्री व कान्हा डेयरी में अनियमितता की खबर मिली थी. जिसके बाद उन्होंने तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर छापामार कार्रवाई की गई.
एसडीएम बलवीर रमन को कटनी के इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित पांडेय आइस फैक्ट्री व कान्हा डेयरी में अनियमितता की खबर मिली थी. जिसके बाद उन्होंने तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर छापामार कार्रवाई की गई. उक्त कार्रवाई के दौरान डेयरी में गंदगी के अलावा वहां तमाम अनियमितता मिली. मौके पर मिले सामग्री के सैम्पल को जांच के लिए भेज दिए गए हैं.
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जून में भी इसी कान्हा डेयरी से पनीर का सैम्पल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें दर्शया गया है कि पनीर अमानक है. इसके अलावा डेयरी के बगल में संचालित पांडेय आइस फैक्ट्री में भी टीम ने छापा मारा. आइस फैक्ट्री में सांची के नाम से आइसक्रीम पाई गई. फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी सांची के नाम से रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा पाए. आइसक्रीम के पैकेट में न तो बैच नंबर था और न ही खाद्य सुरक्षा के मानक थे. जिसके पश्चात फैक्ट्री को भी सील कर दिया गया.