मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कक्षा का फर्श बेहाल, खतरों के बीच पढ़ने को मजबूर नौनिहाल

कटनी जिले में विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंदरेही में माध्यमिक शाला के बच्चे खतरे और डर के बीच पढ़ रहे हैं, कक्षा का फर्श धंस रहा है और हैंडपंप, दरवाजों में करंट आता है.

शासकीय शाला सिध्दि स्कूल का सालों से खराब फर्श

By

Published : Jul 10, 2019, 6:48 AM IST

कटनी । विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंदरेही में कहने को तो शाला सिद्धि विशेष प्रोग्राम के तहत माध्यमिक स्कूल का संचालन होता है. लेकिन छात्रों के लिये स्कूल में बैंच पर पढ़ाई करना सपनों की तरह है. आलम ये है कि जिस जगह बच्चे बैठते हैं, उस जगह का फर्श पूरी तरह से खराब हो गया है, कक्षा का पूरा फर्श बीच से अंदर की ओर धस रहा है.

कक्षा का फर्श बेहाल, खतरों के बीच पढ़ने को मजबूर नौनिहाल


छात्रों ने बताया कि जहां वे बैठकर पढ़ रहे हैं उस जगह का फर्श पूरी तरह से जमीन में धस चुका है की कई बार परिजन विधायक और अधिकारियों से इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया. बारिश आते ही बच्चों को चिंता सताने लगी है क्योंकि इस टूटे फर्श से जहरीले जीवों के आने डर बना रहता है. बच्चों के परिजन अब इसके लिये उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं.


स्कूल परिसर के अंदर ही बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिसकी वजह से हैंडपंप और खिड़की दरवाजों में करंट आता है. स्कूल में किसी तरह के जरूरी सामान भी नहीं हैं और न ही बाउंड्रीवॉल बनाई गई है, जिससे गांव के मवेशी भी स्कूल में आ जाते हैं. लेकिन इसकी परवाह किसी को नहीं है जबकि स्कूल प्रशासन के मुताबिक तमाम समस्याओं कि सूचना उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर कई बार दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details