कटनी। 7 जुलाई को बरही थाना के संदीप कॉलोनी में हुई फर्नीचर व्यवसायी सुरेश संगतानी की हत्या के मामले में पुलिस ने पूरे मामले से पर्दा उठा दिया है. व्यवसायी की हत्या तंत्र-मंत्र करने के बहाने संपर्क में आई महिला ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर की थी. महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने बताया कि संदीप कॉलोनी निवासी सुरेश संगतानी फर्नीचर व्यवसाई था और अकेला रहता था. जिसका शव 7 जुलाई को उसके घर में खून से सना मिला था और उसके हाथ और मुंह बंधा हुआ था. जिस पर पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना कुठला, थाना विजय राघव गढ़, थाना बरही थाना प्रभारी सहित जिले की विशेष अधिकारी कर्मचारियों की टीम बनाई गई थी और उसे मामले के खुलासे के लिए लगाया गया था.