कटनी। साल 2020 के आखिरी दिन लोग नए साल के आगमन के जश्न की तैयारी में लगे हुए हैं. वहीं कटनी के लिए साल 2020 का आखिरी दिन भारी रहा. कुठला थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर बाईपास में कार और ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई. जिसमें कार में सवार नगर प्रतिष्ठित परिवार के दो युवकों सहित दो अन्य युवकों की मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. कार में बुरी तरह से फंसे शवों को कार के पुर्जे काटकर बाहर निकाला गया.
जानकारी के अनुसार व्यापारी सुरेश गुप्ता के बेटे दीपक गुप्ता का 24 वर्षीय, कुश गुप्ता अपने दोस्त प्रियंक सुहाने निवासी मशुरहा वार्ड और ड्राइवर दशरथ यादव निवासी विजयराघवगढ़ के साथ जबलपुर बाईपास कार से गए थे. जैसे ही उनकी कार इंदिरा नगर बाईपास के पास पहुंची सामने से आ रहे ट्रक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में कार बाईपास से नीचे जा गिरी. मौके पर ही 4 युवकों की मौत हो गई. आसपास के रहवासियों और राहगीरों की सूचना पर मौके पर एसपी शशिकांत शुक्ला थाना प्रभारी विपिन सिंह बल के साथ पहुंचे.