कटनी।कटनी होते हुए बिलासपुर से इटारसी की ओर जा रही कोयला लोड मालगाड़ी के चार डिब्बों में अचानक आग लग गई. बोगियों में धुंआ उठता देख माल गाड़ी के चालक ने एनकेजे के हम्प गेट के पास ट्रेन खड़ी कर दी. मालगाड़ी में रखे कोयला में लगी आग की जानकारी लगते ही ड्राइवर ने तुरंत इसकी सूचना अपने उच्च रेल अधिकारियों को दी.
मालगाड़ी के चार डिब्बों में लगी आग, बिलासपुर से इटारसी की ओर जा रही थी गाड़ी - भारतीय रेल
बिलासपुर से इटारसी की ओर जा रही कोयला लोड मालगाड़ी के चार डिब्बों में अचानक आग लग गई. बोगियों में धुंआ उठता देख माल गाड़ी के चालक ने एनकेजे के हम्प गेट के पास ट्रेन खड़ी कर दी. आग पर काबू पाने की रेलवे कर्मचारी बुझाने की कोशिश कर रहे हैं
मालगाड़ी के डिब्बे में आग
सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी दमकल के माल गाड़ी में लगी आग पर काबू पाने की रेलवे कर्मचारी बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. मालगाड़ी के 4 बोगियों में लगी आग पर काबू पाते करीबन 2 से 3 घंटे लग गए इसके बाद भी बिलासपुर से इटारसी की तरफ जाने वाली कोयला से भारी मालगाड़ी को कटनी एनकेजे के हम्प गेट पर खड़ी करा दी है और पूरे डिब्बों की जांच की जा रही कि कही अन्य डिब्बों में तो आग नहीं लगी है.
Last Updated : Sep 14, 2020, 10:02 PM IST