कटनी।जिले के माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलिया गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब शनिवार देर रात दुर्गा विसर्जन के दौरान जुलूस में एक युवक को चार दोस्तों ने मौत के घाट उतार दिया. चारों युवकों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
दुर्गा विसर्जन में वाद-विवाद: चार दोस्तों ने मिलकर की युवक की हत्या
दुर्गा विसर्जन के दौरान चार युवकों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़े:छिंदवाड़ाः बांकानागनपुर में हुई हत्या का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, इमलिया गांव में दुर्गा चल समारोह के दौरान किसी बात को लेकर मृतक अरुण चौधरी का चार युवकों से विवाद हो गया था. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि चार युवकों ने मिलकर धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया, जिसके बाद घायल अवस्था में परिजन युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.