मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव की कोरोना संक्रमण से मौत - Former secretary of the State Congress Committee dies

कटनी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है, उनका इलाज जबलपुर में चल रहा था, जहां सोमवार को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Code picture
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jun 15, 2020, 4:16 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 4:50 PM IST

कटनी।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई, पूर्व सचिव का 8 जून को कोरोना सैंपल कलेक्ट किया गया था, जिसकी 10 जून को रिपोर्ट आई थी, जिसमें वो कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें कटनी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, फिर वहां से उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया था.

कटनी में कोरोना संक्रमण से पहली मौत

11 जून को जबलपुर मेडिकल हॉस्पिटल के केयर सेंटर में पूर्व सचिव को भर्ती किया गया था, जहां सोमवार सुबह 11:00 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. कटनी जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के मुताबिक कटनी जिले में कोरोना संक्रमण से पहली मौत है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए, यदि समय रहते नहीं संभले तो उनके जीवन को कोरोना संक्रमण का ग्रहण लग सकता है.

सिविल सर्जन यशवंत वर्मा के मुताबिक स्वास्थ्य अमला अपना काम कर रहा है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, बस सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की जरुरत है. सिविल सर्जन ने बताया कि पूर्व सचिव के परिवार के लोग भी संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 2 लोगों का इलाज कटनी जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि दो लोगों को जबलपुर रेफर किया गया है.

जिले में मिल रहे हैं कोरोना मरीज

सिविल सर्जन यशवंत वर्मा के मुताबिक जिस तरह से कटनी में संक्रमण अपने पैर पसार रहा है, उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को सावधानी से रहने की जरुरत है. हाल ही में माधव नगर क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है. जिसे कटनी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. उसके परिजनों का भी सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है. कुल मिलाकर कटनी में 9 कोरोना संक्रमित मिले हैं.

Last Updated : Jun 15, 2020, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details