मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ी से भरा ट्रक जब्त - अवैध रूप से पेड़ काटने पर पूरी तरह से पाबंदी

लॉकडाउन का फायदा उठाकर अवैध तरीके से जंगलों में लकड़ी काटने वाला गिरोह वन विभाग के हत्थे चढ़ गया. अवैध लकड़ी के भरा ट्रक जब्त करने के साथ- साथ वन विभाग की टीम ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Forest department team took big action
वन विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई

By

Published : May 4, 2020, 12:11 PM IST

कटनी। लॉकडाउन का फायदा उठाकर जंगलों में पेड़ों की अवैध कटाई करने वाला गिरोह वन रक्षकों के हत्थे चढ़ गया. पिछले काफी वक्त के वन विभाग के अधिकारियों को अवैध तरीके के पेड़ों की कटाई की शिकायतें मिल रहीं थीं, जिस पर कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी से भरे ट्रक को जब्त किया है. वन विभाग की टीम ने इस कार्रवाई को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अंजाम दिया.

वन विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई

जांच अधिकारी रेंजर जीके सक्सेना ने बताया कि, डीएफओ को सूचना मिली थी कि, भारी मात्रा में अवैध लकड़ी से भरा एक ट्रक जरवाही गांव के रास्ते से माधव नगर जा रहा है. जिसके बाद डीएफओ ने सूचना को संज्ञान में लेते हुए वन रेंजर को टीम के साथ तत्काल रवाना किया. इसके बाद वन विभाग की टीम ने ट्रक का पीछा करते हुए माधव नगर थाना क्षेत्र के जरवाही गांव के पास ट्रक को दबोच लिया. फिलहाल आरोपियों पर जांच के बाद वन अधनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details