कटनी। मध्यप्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत किसी से छिपी नहीं है. ताजा मामला कटनी से सामने आया है. जहां कीचड़ से सने मैदान में राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
सरकार के दावों की खुली पोल, कीचड़ से सने मैदान में आयोजित की जा रही है राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता
कटनी का फॉरेस्ट ग्राउंड इस वक्त कीचड़ से सना हुआ है. इसके बावजूद उस पर राज्य स्तरीय महिला फुलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है. ऐसे में मैदान में खिलाड़ियों के चोटिल होने की आशंका बनी हुई है.
इस प्रतियोगिता में 7 जिलों की महिला फुटबॉल टीमों ने भाग लिया है. बारिश के चलते खेल मैदान कीचड़ में तब्दील हो चुका है. इसके बाद भी खिलाड़ियों को कीचड़ से सने मैदान में खेलने को मजबूर किया गया. प्रतियोगिता 11 से 12 सितंबर तक होनी है. फाइनल मुकाबले के आधार पर ही खिलाड़ी प्रदेश की फुटबॉल टीम में चुनी जाएंगी.
प्रदेश के खेल मंत्री कई मंचों से कह चुके हैं, कि प्रदेश के हुनर को पहचान मिलेगी और खिलाड़ियों को पर्याप्त सुविधाएं. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि कटनी फुटबॉल प्रतियोगिता केवल खानापूर्ति के लिए आयोजित की जा रही है. जहां खिलाड़ियों को मैदान की ही सुविधा नहीं है, तो दूसरी सुविधाओं के हाल क्या होंगे अंदाजा लगाया जा सकता है.