कटनी में खाद विभाग की कार्रवाई, तेल फैक्ट्री पर मारा छापा - Action of fertilizer department in Katni
बुधवार को खाद सुरक्षा विभाग ने माधव नगर और स्लीमनाबाद-देवरी में दबिश दी. कटनी में कटाए घाट क्षेत्र स्थित गोयल इंडस्ट्रीज में कीड़ा युक्त धना जब्त हुआ है, तो वहीं साईं कृष्णा ट्रेडर्स से दालचीनी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
कटनी में खाद विभाग की कार्रवाई
कटनी: खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई से लगातार मिलावट और मानव स्वास्थ्य के लिए घातक तरीके से कारोबार चलाना उजागर हो रहा है. हाल ही में कटाए घाट क्षेत्र स्थित गोयल इंडस्ट्रीज में कीड़ा युक्त धना जब्त हुआ है तो वहीं साईं कृष्णा ट्रेडर्स से दालचीनी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. बुधवार को खाद सुरक्षा विभाग ने माधव नगर वह स्लीमनाबाद-देवरी में दबिश दी.