कटनी। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर देश में हुए लॉकडाउन के कारण रेलवे स्टेशनों के आसपास रहने वाले दिहाड़ी मजदूर एवं रोज कमाने वाले गरीबों के सामने समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे लोगों को राहत प्रदान करने के लिए आरपीएफ पुलिस बल द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. आरपीएफ के द्वारा रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया जा रहा है.
कटनी की रेलवे पुलिस बांट रही गरीबों को खाने के पैकेट - rpf
रेलवे स्टेशनों के आसपास रहने वाले दिहाड़ी मजदूर एवं रोज कमाने वाले गरीबों और असहाय लोगों को रेलवे पुलिस द्वारा खाना दिया जा रहा है और साथ ही उनको सामाजिक दूरी और सुरक्षा के लिहाज से मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा.
रेलवे पुलिस ने बताया कि अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कटनी स्टेशन मुड़वारा स्टेशन सहित साउथ स्टेशन के आसपास भूखे-प्यासे गरीब मजदूर असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से लंच के पैकेट तैयार कर वितरित किए जा रहे हैं.
इसके अतिरिक्त इन असहाय गरीबों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए उनकी उचित काउंसलिंग भी की जा रही है. काउंसलिंग के दौरान उनको संक्रमण से बचाव हेतु मास्क पहनकर रहने अपने-अपने स्थान पर एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाकर रहने तथा नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहने को निर्देशित भी किया जा रहा है.