कटनी में सामने आया कोरोना का पहला मामला, मुंबई से लौटी 9 साल की बच्ची मिली पॉजिटिव
कटनी में पहला कोरोना वायरस का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जिले में 9 साल की बच्ची कि रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
कटनी। जिले के ग्रीन जोन होने पर शायद अब नजर लग गई है. मंगलवार को भेजी गई 4 लोगों की रिपोर्ट में एक 9 साल की बच्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ये परिवार मुंबई से उमरिया जिले की एक वृद्ध महिला के साथ कटनी पहुंचा है. घर पहुंचने के दूसरे दिन वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई. 24 मई को मृतक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसी आधार पर उमरिया कलेक्टर ने कटनी कलेक्टर को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी.
कटनी में परिवार का पता लगा, तो आनन-फानन में चार सदस्यों के सैंपल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट आज आई. इधर कटनी के संजय नगर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है, कटनी जिले का ये पहला मामला है. थोड़ी राहत ये है कि, यह परिवार पहले से ही होम क्वारंटाइन में रह रहा था. बहरहाल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कटनी सीएमएचओ डॉ एसके निगम ने बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है. साथ ही उन्होंने ये भी अपील की है, की है कि किसी भी क्षेत्र में नए लोग या संदिग्ध लोग आते हैं, तो उसकी त्वरित सूचना जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को दें. ताकि सही समय पर इनका चेकअप कराया जा सके. डॉ एसके निगम ने यह भी बताया है कि, 9 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत की बात ये है कि, बच्ची स्वस्थ है, साथ ही बच्ची की मां और पिता की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.