कटनी। कटनी के हीरागंज स्थित अंबिका मेंस गारमेंट्स शोरूम में अचानक आग लग गई. आग लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कपड़े के शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - अंबिका मेंस गारमेंट्स शोरूम
कटनी के हीरागंज में एक कपड़े के शोरूम में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग पर काबू पाने में दो घंटे लग गए.
शॉर्ट सर्किट से कपड़े के शोरूम में लगी आग
वहीं शोरूम में आग से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है. दुकान संचालक ने बताया कि अंबिका मेंस में आग एयर कंडीशनर के शार्ट सर्किट होने के कारण लगी है. गर्मी के चलते यहां आग भयावह रूप ले सकती थी, गनीमत रही कि इससे पहले ही उस पर काबू पा लिया गया है.