कटनी। जिले की स्टार फाइनेंस कंपनी के एक एजेंट द्वारा किस्त जमा कराने के नाम पर लगभग 30 लोगों से लाखों रूपये ठगने का मामला सामने आया है. उपभोक्ताओं को जब कंपनी ने बकाया किस्त जमा करने के लिये फोन किया तो उनके होश उड़ गये. सभी उपभोक्ताओं ने मिलकर माधव नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस जांच जारी कर आरोपी की तलाश कर रही है.
पीड़ित उपभोक्ताओं ने बताया कि स्टार फाइनेंस कंपनी से 2016-17 में ऑटो और बोलेरो वाहन फाइनेंस कराये थे, जिसकी लगातार क़िस्त देते आ रहे थे. लेकिन एजेंट ने उपभोक्ताओं से किस्त जमा कराने के नाम पर 4-5 माह पैसे लेकर फर्जी रसीद दे रहा था. कुछ दिन पहले स्टार फाइनेंस कंपनी से बकाया किस्तों के पैसे जमा करने के लिये फोन आने पर एजेंट की ठगी का पता चला.