मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सहायक सचिव पर महिला सरपंच ने लगाए गंभीर आरोप, आत्मदाह की दी चेतावनी - जातिगत अपमान का आरोप

ग्राम पंचायत मतवारी की महिला सरपंच ने पंचायत सचिव व सहायक सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Female sarpanch made serious allegations against assistant secretary
महिला सरपंच ने सहायक सचिव पर लगाये गंभीर आरोप

By

Published : Sep 8, 2020, 6:26 PM IST

कटनी। ग्राम पंचायत मतवारी की महिला सरपंच मीरा बाई ने ग्राम पंचायत की सचिव सुनीता दुबे व सहायक सचिव संजीव वाजपेयी पर रिश्वत मांगने सहित जातिगत अपमान करने का आरोप लगाया है. महिला सरपंच का कहना है कि अगर आठ दिन के अंदर सचिव व सहायक सचिव को नहीं हटाया जाने पर जिला पंचायत कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.

महिला सरपंच का कहना है कि उन पर दबाव बनाकर मनमर्जी से कार्य करवाए जा रहे हैं. हर कार्य के लिए ग्रामीणों से अवैध रूप से राशि ली जा रही है और विरोध करने पर डराया धमकाया जाता है. पिछले दिनों मतवारी गांव में जिन माझी परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति हई थी. उन सभी परिवारों से सचिव व सहायक सचिव द्वारा पैसे की मांग की गई. रुपए नहीं देने पर उनका मकान दूसरे को स्वीकृत कर उन्हें अपात्र कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details