मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, मामले की लीपापोती में जुटी पुलिस - पिता-पुत्र घायल,

18 मार्च को जिले के बरही थाना क्षेत्र के दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था. जिसमें पिता-पुत्र को गंभीर चोटे आईं और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस हमलावरों को बचाने का  प्रयास कर रही है, जिसको लेकर घर के परिजनों ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.

father and son injured

By

Published : Mar 25, 2019, 10:35 PM IST

कटनी। 18 मार्च को जिले के बरही थाना क्षेत्र के दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था. जिसमें पिता-पुत्र को गंभीर चोटे आईं और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस हमलावरों को बचाने का प्रयास कर रही है, जिसको लेकर घर के परिजनों ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.

father and son injured

घायल के परिजनों ने बताया कि नाबालिक लड़की की भी पिटाई की गई और पिता पुत्र को धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया है. लेकिन बरही नगर के राजनीतिक दबाव के चलते आरोपियों पर पुलिस साधारण मामला बना कर मामले की लीपापोती करने में जुटी नज़र आ रही. घटना में घायल हुए सतनारायण एवं अंकित गुप्ता का 18 मार्च से 25 मार्च तक कटनी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं आरोपित लोग लगातार पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जिसको लेकर परिजनों ने एसपी को शिकायत की लेकिन एसपी के यहां से भी उन्हें निराशा हासिल हुई.

बता दें परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी अमृत लाल गुप्ता, श्री राम गुप्ता, पंकज गुप्ता और रामकृष्ण गुप्ता द्वारा पुलिस को दबाव में लेकर मामले को दबाने की फिराक में हैं. इस पूरे मामले में जब कटनी एसपी से जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ दिया कि छोटे मामले में मैं बाइट नहीं देती और तो और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी इस मामले को लेकर अपना पल्ला झाड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details