मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पिता- पुत्र को रौंदा, दोनों की हुई मौत - Horrific Road Accident

कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र से एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है. शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पिता- पुत्र को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार है.

road accident
सड़क हादसा

By

Published : Jul 24, 2020, 2:27 PM IST

कटनी। जिले के कुठला थाना क्षेत्र से एक भीषण सड़क हादसा हो गया, एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पिता- पुत्र को रौंद दिया. हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पिता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

सड़क हादसे में पिता- पुत्र की मौत

कुठला थाना पुलिस ने बताया कि, मुन्ना यादव और उनका बेटा संजय यादव हर दिन की तरह मजदूरी करने जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि, बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. गंभीर रूप से घायल मुन्ना यादव को कुठला थाना पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ ही देर में उसकी भी मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद से पूरे परिवार में मातम का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने पिता-पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details