मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन ग्रामीणों को रौंदा, आरोपी ड्राइवर फरार - बड़वारा

एनकेजे थाना क्षेत्र में एक बेलगाम ट्रक ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों बाइक सवारों की मौत हो गई. वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

fatal road accident
ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा

By

Published : Dec 13, 2019, 8:36 AM IST

Updated : Dec 13, 2019, 10:05 AM IST

कटनी। दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. सड़क हादसा एनकेजे थाना क्षेत्र के जुहला मोड़ के पास हुआ, जहां एक बेलगाम ट्रक ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया और फरार हो गया.

ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा
घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों किसानों को बड़वारा की ओर से आ रहे बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिर गए और ट्रक के पहिए के नीचे आ गए. हादसे में दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक किसान ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक रोड जाम कर दिया. ग्रामीणों ने मुआवजे और तेज रफ्तार वाले वाहनों पर लगाम लगाने की मांग भी की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव को पोस्टमॉर्टम के जिला अस्पताल भेजा गया.
Last Updated : Dec 13, 2019, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details