कटनी। जिले के रीठी थाना क्षेत्र गांव नया खेड़ा में आदिवासी किसान की जमीन पर दबंग लोगों ने कब्जा कर जबरन फसल काट ली. जब घरवालों ने विरोध किया तो दबंगों ने गेहूं की फसल को जला दिया. इतना ही नहीं जब दबंगों को रोकने की कोशिश की तो महिला और परिजनों की पिटाई कर दी. अब पूरा परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है. किसान बखत सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द उसे न्याय नहीं मिला तो वो अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास के सामने 25 अप्रैल को आत्महत्या कर लेगा.
परिवार पर कहर बनकर टूटे दबंग, तो किसान ने सीएम हाउस के सामने सुसाइड की दी वार्निंग - cm house
कटनी जिले में आदिवासी किसान की जमीन पर कब्जा कर दबंग लोगों ने कहर बरपा दिया. दाने-दाने को मोहताज परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा.
62 साल का पीड़ित किसान बखत सिंह 17 साल से खेती कर अपने परिवार का पोषण कर रहा है , लेकिन आरोप है कि नयाखेड़ा गांव से सटे करहिया गांव के 5 दबंग लोगों ने पीड़ित बखत सिंह की जमीन में कब्जा कर फसल काट ली. विरोध करने पर बखत सिंह और उसके पूरे परिवार की पिटाई कर दी.
पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन किसान का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की है जिसके बाद दबंग लोगों किसान के घर पहुंचकर पूरे परिवार की लाठियों से पिटाई कर दी और धमकी देते हुए कहा कि शिकायत वापस लो नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. वहीं पुलिस इस घटना पर कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है.