मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंद घंटों की बारिश ने खोली खरीदी केंद्र प्रभारियों की पोल, किसानों ने बनाया भीगती धान का वीडियो - paddy crop getting wet

कटनी में समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र प्रभारियों की पोल तब खुली, जब कुछ घंटों की बारिश में केंद्र में खुली रखी धान भीगने लगी. वहीं जब इस मसले पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से बात की गई तो, वो बात को टालते नजर आए.

Support price purchase center
समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र

By

Published : Dec 15, 2020, 7:08 PM IST

कटनी। सोमवार की शाम कटनी जिले और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जोरदार बारिश हुई. इस दौरान धान खरीदी केंद्रों और ओपन वेयर हाउसों में खुले में रखी धान गिली हो गई. जब इस पर नवागत कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से बात की गई, तो उन्होंने गोलमोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया.

बारिश ने खोली पोल

पदभार करते ही दे दिए थे निर्देश

नवागत कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि उन्होंने कटनी में जब पदभार ग्रहण किया, तब ही अधिकारियों की मीटिंग कर उन्होंने सभी खरीदी प्रभारियों और संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे. उन्होंने निर्देश दे दिए थे कि धान को ढ़ंकने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए और यह व्यवस्था होने के बाद अगर कोई अनियमितता पाई जाती है तो पहले उस पूरे मामले की जांच की जाएगी फिर कोई निष्कर्ष निकाला जाएगा.

पढ़ें-बिक्री के लिए यूपी से एमपी लाई गई अवैध धान, खाद्य विभाग ने वाहन सहित किया जब्त

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के इस बयान के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वे किसानों के हित मे बात न कर अपने अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. धान खरीदी केंद्रों में खुले में पड़ी धान जब बारिश में गीली हो रही थी, तब किसानों ने खुद उसका वीडियो बनाया. जिसके बाद वो वीडियो सोशल मीडया में वारयल हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details