कटनी। सोमवार की शाम कटनी जिले और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जोरदार बारिश हुई. इस दौरान धान खरीदी केंद्रों और ओपन वेयर हाउसों में खुले में रखी धान गिली हो गई. जब इस पर नवागत कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से बात की गई, तो उन्होंने गोलमोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया.
पदभार करते ही दे दिए थे निर्देश
नवागत कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि उन्होंने कटनी में जब पदभार ग्रहण किया, तब ही अधिकारियों की मीटिंग कर उन्होंने सभी खरीदी प्रभारियों और संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे. उन्होंने निर्देश दे दिए थे कि धान को ढ़ंकने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए और यह व्यवस्था होने के बाद अगर कोई अनियमितता पाई जाती है तो पहले उस पूरे मामले की जांच की जाएगी फिर कोई निष्कर्ष निकाला जाएगा.
पढ़ें-बिक्री के लिए यूपी से एमपी लाई गई अवैध धान, खाद्य विभाग ने वाहन सहित किया जब्त
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के इस बयान के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वे किसानों के हित मे बात न कर अपने अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. धान खरीदी केंद्रों में खुले में पड़ी धान जब बारिश में गीली हो रही थी, तब किसानों ने खुद उसका वीडियो बनाया. जिसके बाद वो वीडियो सोशल मीडया में वारयल हुआ.