कटनी। जिले में शुक्रवार रात एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिससे मकान में बंधी 25 बकरियां समेत गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया.
किसान के घर में लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक - 25 बकरियां
कटनी में बहोरीबंद थाना के बाकल गांव में एक किसान के घर में आग लग लगी, जिससे मकान में बंधी 25 बकरियां समेत गृहस्थी का सारा सामान जल कर खाक हो गया.
वहीं द्वारका ने बताया कि मकान में आग लगने की सूचना गांव वालों ने मुझे दी और जब तक मैं वहां पहुंचा तो आग काफी बढ़ गई थी. इसके साथ ही मैंने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग काबू पर नहीं हो पाया, जिसके बाद दमकल व डायल 100 को सूचना दी.
बता दें कि जब तक दमकल पहुंचती तब तक आग से मकान के अंदर बंधी 25 बकरियां जल चुकी थी और साथ ही सारा समान भी जल कर खाक हो गया था.
हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और साथ ही पीड़ित किसान मुआवजे की मांग कर रहा है.