कटनी। बड़वारा में खेत में पानी की सिंचाई के लिए विद्युत सप्लाई खींच रहे किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
करंट से किसान की मौत, खेत में पानी देते वक्त हुआ हादसा - खेत में पानी सींचने के दौरान किसान को लगा करंट
कटनी के बड़वारा में खेत में पानी की सिंचाई के लिए विद्युत सप्लाई खींच रहे किसान की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने पीएम कराकर पर शव को परिजनों को सौंप दिया है.
![करंट से किसान की मौत, खेत में पानी देते वक्त हुआ हादसा Farmer's death due to current in Katni](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7961944-813-7961944-1594308906516.jpg)
बड़वारा तहसील क्षेत्र के सांधी गांव में अभय सिंह रघुवंशी अपने ही खेत में सिंचाई करने के लिए पंप की विद्युत सप्लाई कर रहा था. इसी दौरान करंट दौड़ती हुई बिजली की तार जमीन पर गिर गई. जिसके बाद पूरे खेत में करंट फैल गया. खेत में फेले करंट की चपेट में आने से किसान ने खेत में ही बेहोश होकर गिर गया. घटना के तुरंत बाद परिजन आनन-फानन में किसान को घायल अवस्था में बड़वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे लेकिन किसान को बचाया नहीं जा सका. किसान की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है.