मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक बार फिर कटनी में टिड्डी दल ने दी दस्तक, किसानों की परेशानियां बढ़ीं - कटनी में टिड्ढियों ने की फसल बर्बाद

कोरोना वायरस के बाद मध्यप्रदेश का किसान अब टिड्डी दल के हमले से परेशान है. कटनी में एक बार फिर टिड्डी दल ने दस्तक दी, हालांकि किसानों ने प्रशासन द्वारा बताए गए उपायों को अपनाते हुए उन्हें भगा दिया.

locusts attack
टिड्डी दल ने दी दस्तक

By

Published : May 31, 2020, 3:16 PM IST

कटनी। कोरोना महामारी के बीच देश में टिड्डी दल भी किसानों के ऊपर कहर बरसाने में कोई कसर नही छोड़ रहा है. भारत के कई राज्यों में टिड्डी दल ने अब अन्नदाताओं को दोहरी मार झेलने को मजबूर कर दिया है. जिले में कई जगहों पर मूंग, उड़द, सोयाबीन की फसल टिड्डी दल ने बर्बाद कर दी है. हाल ही में कटनी जिले में दूसरी बार टिड्डी दल ने हमला किया, जिनकी लोकेशन बहोरीबंद तहसील क्षेत्र में पाई गई.

एक बार फिर कटनी में टिड्डी दल ने दी दस्तक

ये भी पढ़ें-खतरनाक है MP में टिड्डी दल का हमला, अब तक करोड़ों का नुकसान
एक बार फिर कटनी जिले के बहोरीबंद तहसील में सुबह-सुबह लाखों की संख्या में टिड्डी दल ने दस्तक दी, जिसके बाद किसानों में खलबली मच गई. आनन-फानन में लोगों ने प्रशासन को सूचना दी. जिसके बाद SDM, तहसीलदार समेत कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कई घंटों तक ध्वनि यंत्रों का उपयोग कर उन्हें खदेड़ा.

ये भी पढ़ें-टिड्डियों का टेरर जारी, प्रशासन मारने का कर रहा प्रयास

कृषि विभाग अधिकारी डी के शर्मा ने बताया कि टिड्डी दल के प्रति लगातार किसानों को जागरूक किया जा रहा था. जिससे क्षेत्र में टिड्डी दल के प्रवेश होते ही इससे बचा जा सके. इसी बीच जब बहोरीबंद तहसील क्षेत्र के कनौर गांव मे टिड्डी दल ने दस्तक दी तो किसानों ने जागरूकता दिखाते हुए बताए गए उपायों को अपनाते हुए टिड्डी दल को भगाया. फिलहाल अब तक फसल नुकसान होने की जानकारी नहीं लगी है. फिर भी टिड्डी दल द्वारा फसलों के नुकसान किए जाने की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details