कटनी। कोरोना महामारी के बीच देश में टिड्डी दल भी किसानों के ऊपर कहर बरसाने में कोई कसर नही छोड़ रहा है. भारत के कई राज्यों में टिड्डी दल ने अब अन्नदाताओं को दोहरी मार झेलने को मजबूर कर दिया है. जिले में कई जगहों पर मूंग, उड़द, सोयाबीन की फसल टिड्डी दल ने बर्बाद कर दी है. हाल ही में कटनी जिले में दूसरी बार टिड्डी दल ने हमला किया, जिनकी लोकेशन बहोरीबंद तहसील क्षेत्र में पाई गई.
ये भी पढ़ें-खतरनाक है MP में टिड्डी दल का हमला, अब तक करोड़ों का नुकसान
एक बार फिर कटनी जिले के बहोरीबंद तहसील में सुबह-सुबह लाखों की संख्या में टिड्डी दल ने दस्तक दी, जिसके बाद किसानों में खलबली मच गई. आनन-फानन में लोगों ने प्रशासन को सूचना दी. जिसके बाद SDM, तहसीलदार समेत कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कई घंटों तक ध्वनि यंत्रों का उपयोग कर उन्हें खदेड़ा.