मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेप केस में पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, पीड़िता के परिजनों ने SP को सौंपा ज्ञापन - ढीमरखेड़ा थाना

कटनी में एक रेप पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं. इस सिलसिले में पीड़िता के परिजनों ने SP को ज्ञापन भी सौंपा है.

concept image
concept image

By

Published : Jan 27, 2021, 10:20 PM IST

कटनी। जिले में एक रेप के मामले में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता के परिजन बुधवार को SP ऑफिस पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपा. परिजनों का आरोप है कि एक नाबालिग के साथ रेप के केस में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. ज्ञापन के जरिए परिजनों ने उचित कार्रावाई की मांग की है. जिस पर SP ने जल्द से जल्द से जांच का आश्वासन दिया है.

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

मामला ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र का है. परिजनों के मुताबिक 19 जनवरी को पीड़िता का पिता खेत में गया था. इस दौरान उसके घर पर उसकी दो बेटियां और पत्नी थी. रात में उनकी 13 साल की बेटी अचानकर बिना बताए कहीं चली गई, जब सुबह खेत से वो लौटा तो उसकी पत्नी ने अपनी बेटी के ना मिलने की जानकारी दी.

20 जनवरी की सुबह नाबालिग के चाचा ने उसके पिता को जानकारी दी कि एक युवक नाबालिग को लेकर जा रहा है. जिसके बाद युवक को पकड़ कर सिहोर थाना लाया गया. नाबालिग के पिता का आरोप है कि आरोपी ने उनकी बेटी का अपहरण कर रेप किया है. लेकिन पुलिस आरोपी को बचा रही है.

पढ़ें-रिपोर्ट दर्ज कराने भटक रही गैंगरेप पीड़िता, झूठा केस मान रही पुलिस

शिकायत पर SP मयंक अवस्थी ने बताया कि मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की गई थी लेकिन नाबालिग अब जो भी बातें कह रही है, उसको लेकर मामले की जांच कराई जाएगी. उसके दोबारा बयान दर्ज किए जाएंगे. पैसे लेकर मामले में कार्रवाई न करने की शिकायत पर SP मयंक ने कहा कि उसको लेकर विभागीय जांच करेंगे और जो भी पुलिसकर्मी और अधिकारी दोषी पाए जाएंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details