मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंसाफ की गुहार मांगने परिजन आए सड़क पर - Deori

एनकेजे थाना क्षेत्र के पाठक कॉलोनी में हिरवारा निवासी एक युवक की गला रेत कर हत्या होने पर आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर मदद की गुहार लगाई.

Road jam
सड़क जाम

By

Published : Mar 13, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 6:53 PM IST

कटनी ।एनकेजे थाना क्षेत्र के हिरवारा निवासी युवक की शुक्रवार देर शाम अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. जिसके बाद शनिवार को युवक का शव गांव पहुंचा तो आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सड़क पर हंगामा होने से देवरी, हटाई, एनकेजे और छपरवाह की ओर का मार्ग पूरी तरह से बंद रहा. ग्रामीणों के हंगामे की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.

आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने किया हंगामा

जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा पर चलाई गोली, आरोपी फरार

ग्रामीणों ने मांग की है कि युवक के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और क्षेत्र में जुआ-सट्टा व अवैध कारोबार पर तत्काल अंकुश लगाया जाए ताकि आने वाले समय में इस तरह की घटना ना हो सके.

बहरहाल पुलिस अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हुआ है और सड़क से जाम खुल गया है. साथ ही पुलिस ने ये दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Mar 13, 2021, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details