कटनी। इसी माह 17 तारीख को कुठला थाना क्षेत्र के साईं अपार्टमेंट में रहने वाली महिला की मौत हो गई थी, उसकी मौत अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरने से हुई थी, जबकि परिजनों का आरोप है कि ये खुदकुशी नहीं बल्कि हत्या (Builder Rohit Dwivedi Killed His Wife) है, जिसे उसके पति सहित ससुरालवालों ने मिलकर अंजाम दिया है, आरोपियों ने पहले उसकी हत्या कर दी थी, फिर शव को नीचे रखकर ऊपर से कूदकर खुदकुशी करने की कहानी गढ़ दिये, ताकि कानून की नजरों में धूल झोंक सके, जबकि पास में रह रहे मृतका के रिश्तेदारों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो शरीर के किसी भी अंग से खून नहीं निकला था, जबकि चौथी या पांचवीं मंजिल से गिरने से खून बहना लाजिमी है. बस यही बात उनको खटक गई.
खाट पर जिंदगीः पिता को तीन किलोमीटर तक खाट पर लेकर चला पुत्र, ये है शिव'राज' !
वहीं मृतका की बहन-बहनोई ने आत्महत्या करने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है, मृतक की बहन अर्चना ने बताया कि उसकी बहन के मोबाइल में किसी महिला का फोन और व्हाट्सप पर मैसेज आया था, जिसमें उसके पति रोहित द्विवेदी की दूसरी पत्नी और एक चार माह का बच्चा होने की सूचना थी और फोटो के साथ धमकी भरा कैप्शन लिखा था कि देख ले मिला ले बच्चे का चेहरा तेरे पति से मिलता है, मेरा और रोहित द्विवेदी का बच्चा है, जो भी करना हो कर लेना.
हमे लगभग छह बजे सूचना मिली थी, सूचना मिलने के पांच-सात मिनट के अंदर हम लोग वहां पहुंच गए, जब वहां पहुंचे तो पता चला कि कल्पना द्विवेदी नाम की महिला हैं, उनके पति का नाम रोहित द्विवेदी है, फ्लैट नंबर 413 साईं अपार्टमेंट में रहते हैं, ऊपर से अपनी बिल्डिंग से कूद गई हैं, जब हम लोग वहां पहुंचे तो वो हमे वहां पर नहीं मिली, पता चला कि उसके परिजन अस्पताल लेकर गए हैं, इसके बाद हम लोग अस्पताल पहुंचे, तब वहां पता चला कि उनकी मौत हो गई है. संदीप बाल्मीकि, उप निरीक्षक कुठला थाना कटनी
FIR के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार क्यों?