मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवाहिता की मौत के 7 दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई FIR, आरोपी बिल्डर के दबाव में है पुलिस! - कटनी में कातिल पति

जबलपुर निवासी विवाहिता कल्पना द्विवेदी की हत्या (Kalpana Dwivedi Murder Case) के सात दिन बाद भी कटनी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है, जबकि मृतका के परिजन उसके पति सहित परिवार के अन्य लोगों पर नामजद हत्या का आरोप लगा रहे हैं, इसके बावजूद पुलिस एफआईआर दर्ज करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जबकि ये सरासर नेचर ऑफ जस्टिस का उल्लंघन है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पुलिस एफआईआर दर्ज करने से क्यों बच रही है क्या पुलिस पर किसी तरह का दबाव है या जान-बूझकर हीलाहवाली कर रही है.

builder Rohit Dwivedi killed his wife Kalpana Dwivedi
विवाहिता की मौत के 7 दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई FIR

By

Published : Sep 23, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 2:00 PM IST

कटनी। इसी माह 17 तारीख को कुठला थाना क्षेत्र के साईं अपार्टमेंट में रहने वाली महिला की मौत हो गई थी, उसकी मौत अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरने से हुई थी, जबकि परिजनों का आरोप है कि ये खुदकुशी नहीं बल्कि हत्या (Builder Rohit Dwivedi Killed His Wife) है, जिसे उसके पति सहित ससुरालवालों ने मिलकर अंजाम दिया है, आरोपियों ने पहले उसकी हत्या कर दी थी, फिर शव को नीचे रखकर ऊपर से कूदकर खुदकुशी करने की कहानी गढ़ दिये, ताकि कानून की नजरों में धूल झोंक सके, जबकि पास में रह रहे मृतका के रिश्तेदारों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो शरीर के किसी भी अंग से खून नहीं निकला था, जबकि चौथी या पांचवीं मंजिल से गिरने से खून बहना लाजिमी है. बस यही बात उनको खटक गई.

आरोप लगाती मृतका की बहन

खाट पर जिंदगीः पिता को तीन किलोमीटर तक खाट पर लेकर चला पुत्र, ये है शिव'राज' !

वहीं मृतका की बहन-बहनोई ने आत्महत्या करने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है, मृतक की बहन अर्चना ने बताया कि उसकी बहन के मोबाइल में किसी महिला का फोन और व्हाट्सप पर मैसेज आया था, जिसमें उसके पति रोहित द्विवेदी की दूसरी पत्नी और एक चार माह का बच्चा होने की सूचना थी और फोटो के साथ धमकी भरा कैप्शन लिखा था कि देख ले मिला ले बच्चे का चेहरा तेरे पति से मिलता है, मेरा और रोहित द्विवेदी का बच्चा है, जो भी करना हो कर लेना.

हमे लगभग छह बजे सूचना मिली थी, सूचना मिलने के पांच-सात मिनट के अंदर हम लोग वहां पहुंच गए, जब वहां पहुंचे तो पता चला कि कल्पना द्विवेदी नाम की महिला हैं, उनके पति का नाम रोहित द्विवेदी है, फ्लैट नंबर 413 साईं अपार्टमेंट में रहते हैं, ऊपर से अपनी बिल्डिंग से कूद गई हैं, जब हम लोग वहां पहुंचे तो वो हमे वहां पर नहीं मिली, पता चला कि उसके परिजन अस्पताल लेकर गए हैं, इसके बाद हम लोग अस्पताल पहुंचे, तब वहां पता चला कि उनकी मौत हो गई है. संदीप बाल्मीकि, उप निरीक्षक कुठला थाना कटनी

FIR के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार क्यों?

मृतका के पिता रिटायर्ड पुलिसकर्मी हैं और कल्पना की मौत की शिकायत लेकर कुठला थाने पहुंचे, शिकायत पत्र के साथ ही आरोपी बिल्डर दामाद की कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ फोटो भी दिखाए, उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी रोहित द्विवेदी अपने रुतबे का गलत फायदा उठा रहा है. कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. कल्पना के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये साफ हो पायेगा कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई थी.

प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को रास्ते से हटाया!

मृतका कल्पना का पति रोहित द्विवेदी बिल्डर है, मृतका की बहन और उसके पिता ने शक जताया है कि रोहित की दूसरी महिलाओं से भी अवैध संबंध हैं, जिसकी वजह से कल्पना को रास्ते से हटा दिया है और आत्महत्या का नाम देकर अपनी जान छुड़ाना चाहता है. व्हाट्सप पर आये फोटो-संदेश इस ओर साफ संकेत कर रहे हैं, साथ ही धमकी भरा संदेश भी कल्पना के जीवन से जुड़ा है, इन सभी विषयों पर जांच करने की मांग मृतका के परिजनों ने की है.

पति की मां-प्रेमिका-भांजे-तीन सहयोगी हत्या में शामिल!

जबलपुर के थाना धनपुरी क्षेत्र निवासी कल्पना द्विवेदी की शादी 10 वर्ष पूर्व रोहित द्विवेदी निवासी साईं बाबा अपार्टमेंट कृषि उपज मंडी कटनी के साथ हुई थी, शादी में दहेज के सामान के अलावा दो लाख रुपये नकद और छह तोला सोना-500 ग्राम चांदी के जेवर दिये थे. कल्पना की शादी गणेश दत्त मिश्रा मंगल नगर कटनी के संरक्षण में हुई थी. कल्पना द्विवेदी की योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र पूर्वक 17 सितंबर 2021 को हत्या कर दी गई, जिसे कटनी की कुठला पुलिस आत्महत्या बताकर मामला दर्ज की है, जबकि इस हत्या एवं साजिश में मृतका के पति रोहित द्विवेदी, रोहित की मां, रोहित के भांजे रितिक और विकास शामिल हैं, इस षडयंत्र में रोहित की प्रेमिका भी शामिल है, जिससे राहुल के अवैध संबंध हैं, इसके अलावा रोहित के तीन और करीबी भी शामिल हैं.

Last Updated : Sep 27, 2021, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details