कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग बालकों द्वारा अपहरण की झूठी कहानी बनाने का मामला सामने आया है, जिसमें एक बालक के अपहरण की झूठी साजिश रचकर परिजनों से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई. बालक के अपहरण और फिरौती की रकम मांगने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तफ्तीश शुरू कर दी, जांच के दौरान अन्य नाबालिग बालकों ने सब कुछ सच-सच बता दिया.
30 लाख रुपए फिरौती की मांग
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी बुंदेलधर द्विवेदी ने बताया कि बीती शाम को थाना क्षेत्र से एक बालक के अपहरण की सूचना मिली थी. सूचना देने वाले परिजनों ने बताया था कि अपहरणकर्ता ने बेटे के बदले 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. लिहाजा पुलिस ने परिजनों से लगातार अपहरणकर्ताओं के संपर्क में बने रहने की बात कही. खुद साइबर सेल की मदद से अपहरणकर्ताओं के मोबाइल की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की गई.