मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Fake Company In Katni: फर्जी कंपनी के संचालक और एजेंट पर FIR दर्ज, 2 गिरफ्तार - कुठला पुलिस

कुठला पुलिस निवेश की रकम 4 गुना लौटाए जाने का झांसा देने वाली ASEC कंपनी पर एफआईआर दर्ज हुई है. करीब 20-25 निवेशक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन से फर्जी चिटफंड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक ज्ञापन सौंपा था.

Fake Company In Katni
फर्जी कंपनी के संचालक और एजेंट पर FIR दर्ज

By

Published : Feb 23, 2023, 10:32 PM IST

कटनी:पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अरविंद जैन को कार्रवाई के आदेश दिए. जिसके बाद कुठला पुलिस हरकत में आई और आज ASEC Investment Group कंपनी के संचालक विश्वजीत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उसके सहयोगी ओंकार सिंह, धर्मराज सिंह, अभिषेक तिवारी के खिलाफ शिकायत की गई. कुठला पुलिस के पास अब तक 24 निवेशकों का कुल करीब 36 लाख रुपए निवेश किए जाने का मामला आया है.

इतने लोगों के हुए थे निवेश:कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि "अब तक निवेशक परमलाल पटेल ने 10 लाख, दीपक पटेल ने 46,5,000, अभिषेक कुशवाहा 2,10,000, मोहित दुबे ने 50,000, मदन कुमार तिवारी ने 30,000, लखन लाल निषाद ने एक लाख, हिमांशु सिंह ने 50,000, नीलेश तिवारी ने 60,000, राम दुबे ने 2,26,000, कैलाश सोनी ने 40,000, रवि रजक 20,000, महेंद्र ज्वार 1,00,000, मानवेंद्र मशीन 1,35,000, सुशील कुमार श्रीवास्तव 1,00,000, राकेश लाल 50,000, वीरेंद्र कुशवाहा ने 30,000, अमित कुशवाहा ने ₹100000, रोहित कुशवाहा 30,000, अनुराधा कुशवाहा ने 80,000, आकाश पटेल 20,000, सत्यम गुप्ता 1,10,000, नितिन लाल में 70,000 और उनील यादव 10,000 चिटफंड कंपनी में निवेश की रकम 200 दिनों में 4 गुना होने की बातों पर विश्वास कर निवेश करना बताया है.

MUST READ: क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

Jabalpur Police Raid: इंडियन ऑयल के टैंकर से पेट्रोल की चोरी पर पुलिस की कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार

Indore Dowry Case: दहेज को लेकर महिला को प्रताड़ित कर रहे थे ससुरालवाले, पति व सास-ससुर पर केस

Katni Crime News: कटनी में युवक की हत्या का खुलासा, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों के बैंक खाता सील: कटनी पुलिस विश्वजीत सिंह के पन्ना मोड में अर्जुन दास पटेल के घर में किराए से खोले गए. ऑफिस को तलाशी लिया और सीलबंद कर दिया है. विश्वजीत सिंह के पुरैनी स्थित मकान की भी तलाशी ली और दस्तावेज जब्त किए गए हैं. विश्वजीत को पुलिस रिपोर्ट के पूर्व फरार होने का मौका मिल गया. हालांकि पुलिस ने धर्मराज सिंह और ओंकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस लोगों को अपील की है कि कोई अन्य निवेशक जिसके साथ कंपनी ने धोखाधड़ी की है तो दस्तावेज के साथ पुलिस थाना कुठला में रिपोर्ट दर्ज करा सकता है. पुलिस सभी आरोपियों के बैंक खातों को सील कर दिया गया है. उनकी चल अचल संपत्ति की जानकारी भी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details