कटनी: बार पर आबकारी विभाग का छापा, 3 पेटी शराब बरामद - एमपी
कटनी में आबकारी विभाग ने चौपाटी रोड स्थित अलका बार होटल में छापा मारा है. इस दौरान विभाग की टीम ने मौके से 3 पेटी अवैध शराब बरामद की है.
कटनी। देश में आचार संहिता लागू होने के बाद से ही प्रशासन अलर्ट मोड में है. इसी के चलते सभी संदिग्ध जगहों पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत आबकारी विभाग ने चौपाटी रोड स्थित अलका बार होटल में छापा मारा है. इस दौरान विभाग की टीम ने मौके से 3 पेटी अवैध शराब बरामद की है.
छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 2 पेटी देशी और 1 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. साथ ही होटल संचालक से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने बहोरीबंद ब्लॉक में भी देशी शराब बेचने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
गौरतलब है कि कई वर्षों से शहर के अलका होटल और बार में अवैध शराब बेची जा रही थी. लेकिन इस पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही थी. हालांकि आबकारी पुलिस ने होटल से शराब जब्त कर जांच मामला दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है.