कटनी। आखिरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन की तैयारी कर ली गई है. देशभर में इन ऐतिहासिक पलों को मनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला 5 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे. मंदिर निर्माण आंदोलन से जुड़े कटनी जिले के कार्यकर्ता भी इन दिनों काफी उत्साहित हैं.
अयोध्या में भूमिपूजन से पहले रामभक्ताें में उत्साह, राम मंदिर निर्माण को लेकर हुए आंदोलन से जुड़ी कुछ रोचक यादें - अयोध्या में भूमि पूजन
आखिरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन की तैयारी कर ली गई है. राम मंदिर निर्माण की आधारशिला 5 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे. मंदिर निर्माण आंदोलन से जुड़े कटनी जिले के कार्यकर्ता भी इन दिनों काफी उत्साहित हैं.
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर हुए आंदोलन में शामिल होने के लिए जिले से आधा दर्जन कार्यकर्ता अयोध्या रवाना हुए थे, लेकिन उन्हें उत्तर प्रदेश की बॉर्डर पर ही पुलिस ने रोक दिया था, उस आंदोलन को याद करते हुए बुजुर्ग कहते हैं कि 3 दिन तक पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच बॉर्डर पर ही धरने पर बैठे रहे, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया, हालांकि अब इन लोगों को बेहद खुशी है कि उस समय भगवान राम को उनके जन्म स्थान पर स्थापित कराने के लिए जो धरना प्रदर्शन उन्होंने दिया था वह अब सफल हो गया है.
राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने को लेकर शहर के गाडा घाट स्थित राम-जानकी मंदिर में 3 दिन का अनुष्ठान किया जाएगा, विश्व हिंदू परिषद के सेवा प्रमुख सत्यदर्शन मिश्रा का कहना है कि 28-30 साल पहले पूर्व जो आंदोलन चल रहा था और जिससे हजारों लोग की श्रद्धा जुड़ी थी, वह अब पूरा होने जा रहा है. इसके चलते 3 अगस्त से लेकर 5 अगस्त तक मंदिर में वेद मंत्रों के बीच हवन पूजन किया जाएगा.