कटनी। खन्ना बंजारी स्टेशन साइडिंग में कोयले से भरी मालगाड़ी का इंजन ट्रैक से नीचे उतर गया. इस घटना की जानकारी मिलने पर कटनी से दुर्घटना राहत ट्रेन टीम के साथ रवाना की गई.
मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा, कोई हानि नहीं - khanna banjari station news
खन्ना बंजारी स्टेशन साइडिंग में कोयले से भरी मालगाड़ी का इंजन ट्रैक से नीचे उतर गया, जिसके बाद कटनी से दुर्घटना राहत टीम रवाना की गई. इस हादसे में कोई जनहानि या रेल लाइन को क्षति नहीं हुई.
मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा
गौरतलब है कि 2 दिन पहले भी रेलवे प्रशासन की लापरवाही के चलते दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन की कपलिंग टूटने से कई किलोमीटर दूर यात्रियों से भरी बोगी को छोड़ इंजन निकल गया था.
Last Updated : Oct 15, 2019, 3:57 PM IST