मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोजगार सहायक सचिवों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, नियमितीकरण की है मुख्य मांग

कटनी में रोजगार सहायक और पंचायत सचिव कर्मचारी संगठन ने नियमितीकरण के साथ ही कई तरह की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

Employment assistants in Katni submitted a memorandum to the deputy collector
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 11, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 6:23 PM IST

कटनी।ग्राम रोजगार सहायक और पंचायत सचिव कर्मचारी संगठन ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में नियमितीकरण के साथ ही अन्य मांगें शामिल हैं. संगठन के अधिकारियों ने बताया कि रोजगार सहायक से अन्य कार्य कराने से पंचायत के काम सही समय पर नहीं हो पा रहे हैं. जिसके चलते अधिकारीगण रोजगार सहायक सचिवों की सेवा समाप्त कर देते हैं.

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


मांग है कि जब तक दोष सिद्ध ना हो तब तक सेवा समाप्त नहीं होना चाहिए. साथ ही पंचायत सचिव व सहायक सचिव के कारणों को स्पष्ट कार्य विभाजन होना चाहिए. खाली पंचायतों में जहां पर किसी वजह से सचिव नहीं हैं. वहां पूर्व की तरह रोजगार सहायक को प्रभार रहे. इसी तरह अन्य मांगे ज्ञापन में शामिल हैं.


संगठन के अधिकारियों ने यह भी बताया कि अपनी मांगों को लेकर लगातार राज शासन से लंबे अरसे से प्रदेश व्यापी आंदोलन के जरिए मांग की जा रही है. लेकिन आज तक शासन प्रशासन द्वारा मांगों पर विचार नहीं किया गया. जबकि कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में नियमितीकरण का वादा किया था. साथ ही अन्य मांगों का भी वचन पत्र में उल्लेख किया गया था. फिर भी सरकार अपने वादे को पूरा नहीं कर रही है और वहीं डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि रोजगार सहायक सचिवों का ज्ञापन मिला है जिसे प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा.

Last Updated : Feb 11, 2020, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details