मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों ने मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

व्यापम के द्वारा ली गई परीक्षा में अतिरिक्त अंक दिए जाएं ताकि उनकी सेवा का उन्हें मोल मिल सके, इस तरह की अन्य मांगों के साथ पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अतिथि शिक्षक संघ, कटनी ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Teachers pass the eligibility test, submitted memorandum to the collector regarding the demands
पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों ने मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 11, 2020, 5:00 PM IST

कटनी।पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अतिथि शिक्षक संघ नेव्यापम के द्वारा ली गई परीक्षा में अतिरिक्त अंक दिए जाने की मांग की है ताकि उनकी सेवा का उन्हें मोल मिल सके. संघ ऐसी ही अन्य मांगो को लेकर सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

अतिथि शिक्षकों के मुताबिक उनमें से कई ऐसे भी शिक्षक हैं, जिन्होंने अपने उम्र की समय सीमा पार कर ली है. ऐसे में उनके पास दूसरी सरकारी नौकरी का कोई मौका नहीं बचा है. वे लगातार शासकीय स्कूलों में अपनी सेवाएं देते रहे हैं, हालांकि इस दरमियान उनकी वेतन की कमी उन्हें खलती रही, लेकिन तमाम परेशानियों के बावजूद उन्होंने एक बेहतर रिजल्ट भी दिया है.

इन शिक्षकों ने व्यापम के द्वारा लिए गए एमपी टीईटी 2018 में उन्हें 25 अतिरिक्त अंक दिए जाएं, ताकि सभी अतिथि शिक्षकों को शासकीय नौकरी का लाभ मिल सके. इन अतिथि शिक्षकों ने यह भी कहा कि वे कम वेतन लेने के बावजूद भी उतना ही काम करते थे, जितने शासकीय वेतन लेने के वाले शिक्षक काम कर रहे थे. लिहाजा उन्हें इस त्याग का भी लाभ मिलना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details