मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाथियों ने की आदिवासियों की फसल खराब, वन मंत्री ने दिया मुआवजे का भरोसा - बगदरी गांव

बगदरी गांव में आदिवासियों की फसल को हाथियों ने काफी नुकसान पहुंचाया है. जिसके बाद वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने मौके पर जाकर किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Crop failure
फसल खराब

By

Published : Sep 3, 2020, 10:23 PM IST

कटनी। विजयराघवगढ़ के बगदरी गांव में जंगली हाथियों ने आदिवासी किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया था, जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक ने वन मंत्री कुंवर विजय शाह को जानकारी गई थी. जिसके बाद गुरुवार को वन मंत्री ने क्षेत्रीय विधायक के साथ गांव का आकस्मिक जायजा किया और किसानों का नुकसान देखा.

हाथियों ने की आदिवासियों की फसल खराब

वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने बगदरी गांव का दौरा कर पीड़ित किसानों के खेतों एवं नुकसान हुई फसलों का जायजा लिया. मुआवजे के लिए तत्काल मंत्री विजय शाह और संजय पाठक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की और पीड़ित 25 किसानों को 5-5 हजार रुपए राहत प्रदान करने के बारे में कहा.

मंत्री विजय शाह ने किसानों को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है. स्थानीय अधिकारियों को मुआवजा के निर्देश दिए हैं और आज ही भोपाल जाकर शासन स्तर पर सभी पीड़ितों को मुआवजा दिलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details