कटनी।जिले में समर्थन मूल्य पर चल रही गेहूं ,चना, मसूर और सरसों की खरीदी में प्रशासन की कमजोर व्यवस्थाओं की आए दिन पोल खुल रही है. पहले प्रभारियों द्वारा तय मानकों से गेहूं की खरीदी न होना, फिर किसानों के लिए तय मापदंड के अनुसार केंद्रों पर सुविधा ना मिलना और अब स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के कौड़िया गेहूं खरीदी परिसर से खरीदे गए गेहूं की बोरियों का चोरी होना इसका प्रमाण है.
खरीदी केंद्र से आठ बोरी गेहूं चोरी, हरकत में आया जिला प्रशासन - katni
कटनी में गेहूं खरीदी केंद्र से आठ बोरी गेहूं चोरी होने की खबर आई है, जिसकी शिकायत खरीदी केंद्र प्रभारी ने थाने में दर्ज कराई है. सूचना मिलने पर प्रशासन भी हरकत में आ गया है.
![खरीदी केंद्र से आठ बोरी गेहूं चोरी, हरकत में आया जिला प्रशासन Eight sacks stolen from wheat procurement center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7298842-thumbnail-3x2-vijay.jpg)
खरीदी शुरू होने के पहले पूर्ण करने को लेकर महीनों से प्रशासनिक स्तर पर तमाम व्यवस्थाओं की तैयारियां की जा रही थीं. इसके बाद भी व्यवस्था दुरुस्त होने का नाम नहीं ले रही है. गेहूं से भरी आठ बोरी सोमवार को चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत खरीदी केंद्र प्रभारी ने थाने में दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोरों को पकड़ तो लिया, लेकिन चोरों से चोरी गया गेहूं नहीं ढूंढ पाई.
गेहूं चोरी होने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. चोरी के दूसरे दिन ही अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है.