कटनी। शहर के अंजुमन इस्लामिया स्कूल में ईद मिलाद उन नबी समारोह का आयोजन किया और पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान छात्राओं ने मंच पर शानदार प्रस्तुतियां दीं. साथ लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. इसके अलावा समारोह में महापौर शशांक श्रीवास्तव ने भी शिरकत की.
हर्षोल्लास से मनाया गया पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्मदिन, लोगों ने गले मिलकर दी मुबारकबाद - Eid milad un nabi
कटनी के अंजुमन इस्लामिया स्कूल परिसर में ईद मिलाद-उन-नबी यानि पैगम्बर हजरत मोहम्मद का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया.
हालांकि अयोध्या विवाद फैसले के चलते शहर में धारा-144 की वजह से आयोजकों को जुलूस निकालने की इजाजत नहीं दी गई. लेकिन स्कूल परिसर में ही धूमधाम से पैगम्बर का जन्मदिन मनाया गया. अंजुमन इस्लामिया स्कूल ये समारोह कई सालों से आयोजित करते आ रहा है.
अंजुमन इस्लामिया स्कूल ट्रस्ट के सदस्य अजीज कुरैशी ने इस मौके पर लोगों को भाईचारे का संदेश दिया और ईद की मुबारकबाद दीं. वहीं महापौर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने बेटियों को समाज में स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. साथ ही अयोध्या मामले में फैसले के चलते लोगों से शांति और सौहार्द्र का माहौल बनाए रखने के लिए की अपील की.