कटनी। जिले के बड़वारा में साप्ताहिक बाजार बंद होने से इलाके के छोटे-बड़े व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो है. व्यापारियों का कहना है कि बाजार बंद होने से उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. जबकि लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कटनी: साप्ताहिक बाजार बंद होने से व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट - Economic crisis on traders
कटनी जिले के बड़वारा के व्यापारियों को साप्ताहिक बाजार बंद होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आम जनता को भी समस्या हो रही है.
दरअसल कोरोना महामारी के चलते कलेक्टर ने गुमाश्ता अधिनियम के तहत रविवार को लगने वाले साप्ताहिक मार्केट को बंद करने के आदेश जारी कर दिए थे. इस आदेश का पालन शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी किया जा रहा है. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते साप्ताहिक बाजार बंद हैं. जिससे व्यापारियों और लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को लगने वाले इस बाजार से कई छोटे-मोटे व्यापारियों की रोजी रोटी चलती है. अब बाजार बंद होने से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों से ही बाजार में तेजी आती थी, लेकिन बंद होने के बाद अब सभी का व्यापार चौपट होने की कगार पर है. हालांकि कलेक्टर का यह फैसला जनहित में है, लेकिन कहीं ना कहीं इसका नुकसान बड़वारा इलाके के व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है.