कटनी। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश के लोग घरों में कैद हैं. हालांकि सरकार ने लॉकडाउन-4 में राहत देते हुए कुछ छूट प्रदान की है. वहीं लॉकडाउन का असर आम जनजीवन के अलावा सरकारी कार्यालयों सहित न्यायालय में भी दिखाई दे रहा है. जिसके लिए हर जगह बदलाव देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक नवाचार कटनी जिला कोर्ट में शुक्रवार को ई-सेवा केंद्र शुरू किया है.
ई-सेवा केंद्र की शुरूआत, अब घर बैठे होेंगे न्यायालय संबंधी काम - ई-कोर्ट प्रोजेक्ट कटनी
जिला और सत्र न्यायाधीश आंचल कुमार पालीवाल ने कटनी कोर्ट में एक नवाचार शुरू करते हुए ई-सेवा केंद्र शुरू किया है. जिसमें वकीलों सहित पक्षकारों को घर बैठे मोबाइल में मामलों से संबंधित सभी जानकारी मिल सकेगी.
ई-कोर्ट प्रोजेक्ट के तहत ई-सेवा केंद्र का जिला और सत्र न्यायाधीश आंचल कुमार पालीवाल ने न्यायाधीशों की उपस्थिति में सरस्वती पूजन कर शुरू किया. जिसके बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला न्यायाधीश पालीवाल ने पत्रकारों को ई-सेवा केंद्र के संबंध में जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि ई-सेवा केंद्र शुरू होने से वकीलों सहित पक्षकारों को घर बैठे मोबाइल में मामलों से संबंधित सभी जानकारी मिल सकेगी.
जिला और सत्र न्यायाधीश आंचल कुमार पालीवाल ने बताया कि मोबाइल में अगली सुनवाई, प्रमाणित प्रतिलिपि सहित आदेश की जानकारी भी आप देख सकते हैं. कटनी जिला न्यायालय में शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत डिजिटल रूप से उपलब्ध अनेक सुविधाएं भी शामिल की गई हैं. जिससे प्रकरणों का न्यायालय आए बगैर भी काम हो सकेगा.