कटनी।कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाए, इसके लिए तमाम समाजसेवियों ने गरीब और भूखे लोगों को भोजन कराने का संकल्प ले रखा है. वो लगातार गरीबों तक भोजन पहुंचाने का प्रयास भी कर रहे हैं.
लॉकडाउन में कोई भी ना रहे भूखा, समाजसेवी निचली बस्तियों में जाकर गरीबों में बांट रहे खाना - Social organizations
कटनी में लॉकडाउन के दौरान समाजसेवियों ने गरीब और भूखे लोगों को भोजन कराने का संकल्प ले रखा है. इसी के चलते समाजसेवी शहर की निचली बस्तियों में जाकर गरीबों को खाना बांट रहे हैं.
वरिष्ठ समाजसेवी सुनील अंधेरिया के द्वारा शहर की बस्तियों में घूम-घूमकर गरीबों को भोजन के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं. इसी दौरान समाजसेवी नेतराज सिंह ने लोगों से सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन घरों के भीतर रहकर हम सब महामारी से बच सकते हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन के चलते तमाम बिहारी मजदूरों के सामने भोजन का संकट आ खड़ा हुआ है. जिसको दूर करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिसके लिए हम लोग शहर के निचली बस्तियों में घूम-घूमकर भोजन के पैकेट बांट रहे हैं.