कटनी।मझगमा रेल्वे स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग के फाटक से गुजर रहा टंपर खराब होने की वजह से फंस गया. जिससे रेलवे क्रॉसिंग से निकलने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा तो वहीं रेल मार्ग भी बाधित रहा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रेत से भरा डंपर मझगवां रेलवे स्टेशन के फाटक के बीचों बीच खराब हो गया था. जिससे वह रेलवे क्रॉसिंग के बीच में ही खड़ा रह गया. मामले की जानकारी लगते ही रेलवे पुलिस ने डंपर को लोगों की मदद से धक्का देकर रेलवे ट्रैक से बाहर निकलवाया.
रेलवे क्रॉसिंग पर फंसा रहा रेत से भरा डंपर, रेल मार्ग हुआ बाधित
कटनी के मझगमा रेल्वे स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग के फाटक से गुजर रहा डंपर खराब होने की वजह से फंस गया. इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे पुलिस ने डंपर को हाथों से धक्का देकर रेलवे ट्रैक पार कराकर बाहर निकलवाया.
रेलवे क्रॉसिंग के बीचो बीच फंसा ट्रक
ट्रक के रेलवे क्रॉसिंग के बीचों बीच फंस जाने से कई घंटों तक अप और डाउन की माल गाड़ियां बाधित रहीं. इस घटना के बाद अब आरपीएफ ने डंपर को जब्त कर लिया है साथ ही ट्रक मालिक पर रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.