मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस सरकारी स्कूल में दो शिक्षक लेकिन छात्र एक भी नहीं, आखिर क्या है कारण - 2 teachers posted

प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था हमेशा सवालों के घेरे में रहती है. कटनी के एक सरकारी स्कूल में एक भी छात्र नहीं हैं लेकिन शिक्षक दो है. ग्रामीणों का कहना है कि ये शिक्षक अच्छे से नहीं पढ़ाते, इसलिए उन्होंने अपने बच्चों का नाम स्कूल से कटवा दिया है.

कई छात्रों को हो रहा भविष्य बर्बाद

By

Published : Nov 18, 2019, 9:00 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 10:12 PM IST

कटनी। जिले में कुछ ऐसे भी स्कूल हैं जहां एक भी छात्र स्कूल नहीं आते लेकिन स्कूल में शिक्षकों को वेतन के नाम पर हर साल लाखों रुपए दिए जा रहे हैं. कटनी से 17 किलोमीटर दूर हीरापुर कौड़िया गांव के प्राथमिक शाला चकराघाट का भवन तो आलीशान है लेकिन छात्र एक भी नहीं हैं और शिक्षक 2 हैं. इस स्कूल में 2 साल से एक भी छात्र ने एडमिशन नहीं लिया है. यहां तक कि जिन छात्रों के नाम दर्ज हैं वो भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जाते हैं.

इस सरकारी स्कूल में दो शिक्षक लेकिन छात्र एक भी नहीं

शिक्षकों के पढ़ाने पर सवाल
ग्रामीणों ने बताया कि इस स्कूल में 2 शिक्षक पदस्थ हैं लेकिन यहां वो छात्रों को सही तरह से नहीं पढ़ा पा रहे हैं. इसी वजह से वो अपने बच्चों का नाम दूसरे गांव के स्कूल में लिखवा रहे हैं. ये शिक्षक अभिभावकों से भी कभी संपर्क नहीं करते. इस बारे में जिला के आला अधिकारियों तक शिकायत की गई है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Last Updated : Nov 18, 2019, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details