कटनी। जिला अस्पताल में व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज का परिवार स्टाफ से ऑक्सीजन लगाने के लिए मिन्नतें करता रहा लेकिन ऑक्सीजन नहीं लगाई, जिसके चलते बेटे व पत्नी के सामने ही मरीज की मौत हो गई. मौत से दुखी और अस्पताल प्रबंधन के रवैए से नाराज परिवार वालों ने अपना आपा खो दिया और स्टाफ नर्स से विवाद करने लगे.
पुलिस ने मामला किया दर्ज
जानकारी मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई. पुलिस के सामने भी परिवार वाले अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विवाद कर रहे थे. काफी समझाइश के बाद परिजन शांत हुए. इस मामले में जिला अस्पताल के डॉ. आशीष पांडेय की शिकायत पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके दो बेटों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं डॉक्टर का आरोप है कि मृतक की पत्नी ने नर्स के साथ मारपीट की.
आइसोलेशन वार्ड में कराया था भर्ती
जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत सुडौर गांव निवासी भगवान दीन प्रजापति को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. मरीज की हालत रविवार रात को बिगड़ने लगी. जिस पर मरीज के बेटों पुष्पेन्द्र और शुभम प्रजापति ने वार्ड में मौजूद स्टाफ नर्स से ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए जाने की बात कही, लेकिन सिलेंडर नहीं लगाया गया. इस दौरान मरीज की मौत हो गई.