मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

98 फीसदी अंकों के साथ देवांशी का जिले में पहला स्थान, IAS बनने की जताई इच्छा - देवांशी मिश्रा

माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजल्ट घोषित किया. जहां कटनी की छात्रा देवांशी मिश्रा ने 98 फीसदी अंकों के साथ जिले में पहला स्थान हासिल किया है.

Devanshi Mishra
देवांशी मिश्रा

By

Published : Jul 4, 2020, 7:00 PM IST

कटनी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजल्ट घोषित किया. जहां कटनी की छात्रा देवांशी मिश्रा ने 98 फीसदी अंकों के साथ जिले में पहला स्थान हासिल किया है. छात्रा की सफलता से न सिर्फ विद्यालय परिसर बल्कि अभिभावकों में भी खुशी की लहर है. रिजल्ट के बाद अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षकों और छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.

देवांशी का जिले में पहला स्थान

वहीं छात्रा देवांशी मिश्रा का कहना है कि हर विद्यार्थी को खुद पर विश्वास रखना चाहिए कड़ी मेहनत करके आगे बढ़ना चाहिए, देवांशी को पढ़ाई के बाद जो भी समय मिलता था उसमें पेंटिंग बनाती हैं. देवांशी ने सफलता का श्रेय विद्यालय के डायरेक्टर शिक्षकों एवं परिजन को दिया है. देवांशी ग्रेजुएशन मैथ साइंस से करके सिविल सेवा की तैयारी करके अपने आने वाले भविष्य में IAS बनना चाहती है.

स्कूल डायरेक्टर ने बताया कि देवांशी मिश्रा शुरू से ही पढ़ाई में होशियार थी. स्कूल के समय के बाद लगभग 6 से 7 घंटे तक कड़ी मेहनत कर बेटी ने परीक्षा की तैयारी की और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन ही रिजल्ट घोषित किया. शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं के दो विषयों हिंदी और अंग्रेजी में छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया है. वहीं आज 4 विषयों का रिजल्ट घोषित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details