कटनी। जिले के बड़वारा में एनजीटी के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिले में रेत के खनन पर रोक लगी है, इसके बावजूद धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है. जिला खनिज अधिकारी का कहना है कि जिले में कहीं भी अवैध उत्खनन नहीं हो रहा है. जबकि हकीकत इससे एक दम विपरीत है.
एनजीटी के आदेश के बावजूद हो रहा अवैध उत्खनन, अनजान बन रहे अधिकारी - Illegal mining in badwara
कटनी जिले में रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर हैं. एनजीटी के नियमों को दरकिनार कते हुए रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. वहीं अधिकारी इसे लेकर खुद को अनभिज्ञ बता रहे हैं.
जिले कि बड़वारा स्थित लोहरवारा के उमड़ेर नदी से नियमों को दरकिनार करते हुए लगतार अवैध उत्खनन किया जा रहा है. अधिकारी इससे खुद को अनभिज्ञ बताते हैं. जिला खनिज अधिकारी का कहना है कि रेत उत्खनन स्थल से कम्पनी का रेत स्टॉक पांच किमी की दूरी पर होना चाहिए. वहीं लोहरवारा स्थित रेत खदान का स्टॉक नदी से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है. गांव में आए दिन रेत से लदे वाहन स्कूल के आसपास धमाचौकड़ी मचाए हुए हैं, जो लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है.