कटनी। जिला चिकित्सालय गेट पर ऑटो में महिला की डिलीवरी का मामला आया सामने. अस्पताल पहुंचने में देरी के चलते जिला चिकित्सालय गेट पर ही महिला की डिलीवरी हो गई. आनन-फानन में स्टाफ नर्स पहुंची और चादर से ढककर बच्चे को प्रसव वार्ड में भर्ती कराया. जहां बच्चे और मां दोनों की हालत ठीक बताई जा रही है.
जिला चिकित्सालय गेट पर ऑटो में हुई महिला की डिलीवरी, जच्चा-बच्चा स्वस्थ - कटनी
कटनी में लेबर पेन के चलते ऑटो से जिला चिकित्सालय लाई जा रही महिला की अस्पताल के गेट पर ही डिलीवरी हो गई. जहां बच्चे और मां दोनों की हालत सही बताई जा रही है.
जिला चिकित्सालय गेट पर ऑटो में हुई महिला की डिलीवरी
कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी उषा निषाद ने बताया कि उनकी बहू राजकुमारी को घर पर ही लेबर पेन शुरू हो गया था. लेबर पेन ज्यादा बढ़ने के बाद राजकुमारी को ऑटो से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे ही थे कि उसी दौरान गेट पर ही डिलीवरी हो गई. सूचना मिलते ही स्टाफ नर्स ने चादर से ढककर जच्चा बच्चे को गहन चिकित्सा गृह में भर्ती कराया.
Last Updated : Jan 6, 2020, 10:20 PM IST