मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गर्भस्थ शिशु की मौत के बाद मां ने भी तोड़ा दम, परिजनों ने किया जमकर हंगामा - गर्भस्थ शिशु और महिला की मौत

कटनी के जिला अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों की लापरवाही के चलते गर्भवती महिला और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने परिजनों को शांत कराया. विधायक ने मामले की जांच करवाने का आश्वासन भी दिया है.

गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु की मौत के बाद परिजनों ने मचाया जमकर हंगामा

By

Published : Oct 24, 2019, 1:18 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 3:02 PM IST

कटनी। जिला चिकित्सालय में लापरवाही के चलते महिला और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत के बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस और मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने मामले को शांत कराया.

गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु की मौत के बाद परिजनों ने मचाया जमकर हंगामा

वहीं मृतका के परिजन ने आस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि रेखा सोंधिया को बुधवार साढे़ 12 बजे डिलिवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर सही समय पर नर्सों और डॉक्टरों के इलाज नहीं करने के कारण जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई. बच्चे ने जन्म लेने से पहले ही गर्भ में दम तोड़ दिया. वहीं इलाज नहीं मिलने पर मां ने भी दम तोड़ दिया. इस मामले में परिजनों ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की.वहीं भाजपा विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि मैं इस मामले में कलेक्टर से जांच करवाने का प्रयास करुंगा.

Last Updated : Oct 24, 2019, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details