कटनी। दुकान टूटने के गम में एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मामला एनकेजे थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक की दुकान को बिना कोई सूचना दिए नगर निगम ने तोड़ दिया. साथ ही ये बात भी सामने आई है कि मृतक दुर्गा चौक के पास ही चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.
दुकान टूटने के गम में चाय विक्रेता निकला दम, बुल्डोजर चलते ही पड़ा दिल का दौरा - हार्ट अटैक से व्यक्ति की मौत
कटनी में दुकान टूटने के गम में चाय विक्रेता का दम निकल गया, स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम ने बिना सूचना दिए दुकान को तोड़ दिया था, जिसके चलते उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई.
![दुकान टूटने के गम में चाय विक्रेता निकला दम, बुल्डोजर चलते ही पड़ा दिल का दौरा Broken shop](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5417098-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
टूटी हुई दुकान
दुकान टूटने के गम में चाय विक्रेता निकला दम
परिजनों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन पहले अतिक्रमण की कार्रवाई में एक दुकान को तोड़ा गया था. जिससे उसके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था. जिससे परेशान भंवर सिंह को दिल का दौरा पड़ा गया और उसकी मौत हो गई, जबकि निगम अधिकारी मामले से पल्ला झाड़ते हुए कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
Last Updated : Dec 18, 2019, 9:24 PM IST